MLC 2023: टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 17 रन से हराया, दर्ज की अपनी दूसरी जीत

Updated: Tue, Jul 18 2023 09:54 IST
Image Source: Google

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया जिसे फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपर किंग्स ने 17 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सुपरकिंग्स ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है और अंक तालिका में वो पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि एमआई की तीन मैचों में ये दूसरी हार है और उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है।

इस मैच की बात करें तो टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेली और सुपर किंग्स को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, जब एमआई न्यूयॉर्क की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मोनंक पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद शायान जहांगीर और स्टीवन टेलर ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन इनकी धीमी साझेदारी की वजह से एमआई की टीम कभी भी मूमेंटम हासिल ना कर पाई। टेलर 21 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि जहांगीर ने भी धीमी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 41 रन बनाए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसके बाद एमआई को उनके स्टार बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में ये भी ना हो सका। निकोलस पूरन 15 गेंदों में 19, टिम डेविड 19 गेंदों में 24 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड तो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। अगर आपके स्टार खिलाड़ी ना चलें तो आपका मैच जीतना बहुत मुश्किल होता है और इस मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। एमआई की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और 17 रन से ये मैच हार गई। सुपरकिंग्स के लिए गेंदबाजी में डैनियल सैम्स और मोहम्मद मोहसिन ने 2-2 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें