थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 महिला वर्ल्ड कप में किया क्वालीफाई

Updated: Fri, Sep 06 2019 10:40 IST
Twitter

6 सितंबर। डुंडी (स्कॉटलैंड) | बांग्लादेश ने महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स में पहुंचने के साथ ही अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में आयरलैंड को चार विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई के लिए क्वालीफाई किया। स्कॉटलैंड ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

वहीं दूसरी ओर थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है। थाईलैंड की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को हराकर ऐसा कारनामा करने में सफल हो गई।

ऐसा पहली बार होगा जब थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने मैदान पर उतरेगी। पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में केवल 7 विकेट 67 रन ही बना सकी। बाद में थाईलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई भी किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें