आईपीएल 2023 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने एक बार फिर निराश किया। उन्हें बार-बार मौके दिए जा रहे है लेकिन वो उन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे है। आज उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो अक्षर पटेल की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। कोलकाता ने मंदीप को आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। 

Advertisement

अक्षर पटेल 9वां ओवर फेंक रहे थे और ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर मंदीप सिंह ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज मनदीप ने 11 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये। मनदीप के पास आज एक अच्छी पारी खेलते हुए खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए। उनके इस तरह के आउट हो जानें के बाद ट्विटर पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

Advertisement

कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 127 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने जेसन रॉय और लिटन दास आये। ये लिटन का आईपीएल डेब्यू था लेकिन वो इसे यादगार नहीं बना पाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।

उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 38* रन की पारी खेली। रसेल ने आखिरी ओवर करने आये मुकेश के ओवर में 3 छक्के जड़े। कोलकाता की पारी में केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने लिए। वहीं एक विकेट मुकेश कुमार को मिला। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार