विराट और विलियमसन की जर्सी से जुड़ा है WTC फाइनल का नाता, पहले कभी नहीं देखा होगा 18 और 22 का ऐसा संयोग

Updated: Tue, Mar 09 2021 15:15 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड के साथ होना है। इस महामुकाबले का पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है।

इस फाइनल मुकाबले में मौजूदा समय के दो महान बल्लेबाज़ों के बीच भी टक्कर देखने को मिलने वाली है और वो दो बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड की कमान संभाल रहे केन विलियमसन हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का याराना किसे से भी नहीं छिपा है लेकिन अब एक ऐसा संयोग सामने आ रहा है जो शायद आपको हैरान कर सकता है।

इन दोनों खिलाड़ियों की जर्सी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख के बीच एक ऐसा संयोग सामने आ रहा है जिसे आप शायद क्रिकेट इतिहास में दोबारा ना देख पाएं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच में खेला जाना है और यही 18 और 22 इन दोनों खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी है।

एकतरफ जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली की टेस्ट जर्सी 18 नंबर है। वहीं कीवी कप्तान विलियमसन का जर्सी नंबर 22 है और संयोग से इन दोनों का जर्सी नंबर ही फाइनल मुकाबले की तारीख है। फैंस इन दोनों की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं जहां इन दोनों की जर्सी नंबर और WTC फाइनल की तारीख को एक साथ देखा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें