अभ्यास मैच में खुलकर सामने आयी भारतीय गेंदबाजों की नाकामयाबी

Updated: Fri, Feb 06 2015 07:54 IST

लीस्टर/नई दिल्ली 29 जून (हि.स.)। इंग्लैड में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे और आखिरी दिन भारतीय गेदबाजों की खराब परिस्थितियों के चलते मैच मेजबान टीम के खेमे में जाता दिखा । लीस्टरशर ने एंगुस रोबसन और ग्रेग स्मिथ के नाबाद शतकों की मदद से एक विकेट पर 249 रन बनाये।

भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अपने सभी प्रमुख गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इनमें से सभी ने आसानी से रन लुटाये। लीस्टरशर के सलामी बल्लेबाज रोबसन (नाबाद 126) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे स्मिथ (नाबाद 101) ने दूसरे विकेट के लिये 221 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

लंच से पहले केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था और इस बीच लीस्टरशर ने एक विकेट पर 71 रन बनाये। भारत की तरफ से गेंदबाजी का आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार सहीं लेंथ हासिल नहीं कर पाये। बादल छाये रहने और हवा बहने के कारण मध्यम गति के गेंदबाजों के लिये आदर्श स्थिति थी। पंकज सिंह (22 रन देकर एक विकेट) ने इस बीच छह ओवर के अपने स्पैल में परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। स्मिथ ने रविंद्र जडेजा पर दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया।

दूसरे हाफ में इशांत ने अपने पहले चार ओवरों में 47 रन लुटाये, शमी ने अपनी लाइन व लेंथ से थोडी नियंत्रित गेंदबाजी की। उन्होंने पहले छह ओवर में 25 रन दिये, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, ईश्वर पांडे और वरुण आरोन जैसे तेज गेंदबाजों को भी गेंद थमायी। धौनी विकेट हासिल करने के लिये कितने बेताब थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने चाय के विश्राम से पहले चेतेश्वर पुजारा को भी गेंद थमायी। परन्तु टीम के गेंदबाज अपनी काबीलियत ना दिखा पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन /गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें