ईसीबी ने अंतिम टेस्ट के लिए शर्मिला टैगोर को भेजा औपचारिक निमंत्रण

Updated: Tue, Feb 10 2015 01:06 IST

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.) । भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 15 से 19 अगस्त तक खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर को औपचारिक निमंत्रण भेजा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेली जा रही श्रृंखला पटौदी ट्रॉफी के लिए खेली जा रही है जिसे दिग्गज क्रिकेट टाइगर पटौदी दिया करते थे और वह 2011 में यहां हुई पिछली श्रृंखला के दौरान मौजूद थे। इस बार पटौदी की बेगम शर्मिला और उनके बेटे पटौदी के नये नवाब सैफ अली खान पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

शर्मिला ने बताया कि हां मैं अंतिम टेस्ट के दौरान इंग्लैंड जाउंगी। मुझे पहले ही पटौदी ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मौजूद रहना के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का औपचारिक निमंत्रण मिल गया है। यह पूछने पर कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनसे संपर्क किया, इस पूर्व अभिनेत्री ने इसका जवाब हां में दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें