इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के टेस्ट में बना बड़ा अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Jul 22 2024 09:31 IST
Image Source: Google

England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के 241 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जिसमें ओली पोप ने 121 रन, बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 31 रन की बढ़त हासिल की। 

 

इंग्लैंड दूसरी पारी में पलटवार करते हुए इंग्लैंड ने 425 रन बनाए। जिसमें जो रूट ने 122 रन, हैरी ब्रूक ने 109 रन, बेन डकेट ने 76 रन और ओली पोप ने 51 रन बनाए। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट के 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों पारियों में टीम ने 400 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। 

इसके अलावा यह  पहला टेस्ट मैच है, जहां पहली, दूसरी और तीसरी पारी में टीमों ने 400 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।  

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

385 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 143 रनों पर ही ढेर हो गई। ओली पोप को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  बता दें कि इंग्लैंड अपनी सरजमीं पर 1988 के बाद से वेस्टइंडीज से कोई सीरीज नहीं हारे हैं। तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 26 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें