200वें वनडे मैच तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स में से किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Updated: Fri, Oct 27 2017 18:39 IST

27 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली का बल्ला अपने चरम पर है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 200वनडे मैच के आंकड़े को पार कर लिया है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेला। 

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

अपने 200वें वनडे मैच में कोहली ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। कोहली दुनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 200वें वनडे मैच में शतक जमाया कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स ने भी अपने 200वें वनडे मैच में शतक जमाने में सफल रहे थे। 

इसके साथ विराट कोहली उन सभी दिग्गज बल्लेबाजों से आगे हो गए जिनके नाम 200वनडे तक सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था। विराट कोहली के नाम 200वें वनडे मैच lk 8888 न बनानें में सफल रहे थे तो वहीं इस दौरान कोहली के नाम 31 वनडे शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। कोहली के स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो 200वें वनडे मैच तक 91.54 का है तो बल्लेबाजी औसत 55.55 का है।

 

सचिन तेंदुलकर का 200वें वनडे तक का प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर ने 200वें वनडे मैच तक 7305 रन बना लिए थे तो वहीं इस दौरान सचिन का स्ट्राइक रेट 85.61 का था। इसके साथ - साथ बल्लेबाजी औसत 41.75 का रहा था। सचिन ने अपने 200वे ंवनडे मैच तक 18 शतक और 43 अर्धशतक जमा लिए थे। 

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

एबी डीविलियर्स का 200वें वनडे मैच का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने 200वें वनडे मैच तक 8621 रन बना लिए थे। इस दौरान एबी ने 24 शतक और 48 अर्धशतक जमा लिए थे। एबी डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 200वें वनडे मैच तक 100.18 का रहा था।

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Vishal Bhagat (Sr. journalist)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें