ताजा अपडेट्स: सेंचुरियन टेस्ट मैच में बारिश, जानिए कब दोबारा शुरू होगा मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सेंचुरियन, 15 जनवरी| साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच में एक बार फिर बारिश ने बाधा डाली है। सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को बारिश ने दस्तक दी है, जिससे मैच फिलहाल रुक गया है। इससे पहले भी, केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही बारिश ने दोनों टीमों के खेल में बाधा खड़ी की थी। लाइव अपडेट्स

सुपर स्पोर्ट पार्क में अपनी दूसरी पारी खेल रही दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं और 96 रनों की बढ़त ले ली है। डीन एल्गर (29) और अब्राहम डिविलियर्स (35) नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

इस पारी में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।  इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त कर दी। 

ताजा अपडेट्स ये है कि बारिश रूक गई है और ग्राउंड्स मैन पानी मैदान से निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें