VIDEO : लगातार 3 चौके और फिर बौखलाए जॉर्डन ने लिया बदला

Updated: Fri, Aug 06 2021 01:04 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 19वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश आंख मिचौली खेलती हुई दिख रही है। बारिश के कारण इस मैच को 85-85 गेंदों का कर दिया गया है।

इस मैच की शुरुआत में ही मैनचेस्टर की टीम को दो झटके लग गए। हालांकि, इस मैच में एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जब मैनचेस्टर के सलामी बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट ने जॉर्डन के पहले ओवर की पहली तीन गेंदों में लगातार तीन चौके लगा दिए।

तीन चौके खाने के बाद दबाव जॉर्डन पर था लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने सॉल्ट को डी कॉक के हाथों कैच करवा के पवेलियन भेज दिया और इसके बाद जिस तरह से उन्होंने इस विकेट का जश्न मनाया, वो ये दिखा रहा था कि वो उन तीन चौकों के चलते कितना बौखला गए थे।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो ताज़ा समाचार लिखे जाने तक मैनचेस्टर की टीम ने 52 गेंदों में तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। जबकि कोलिन मुनरो 20 रन बनाकर खेल रहे हैं और जिस फॉर्म में वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं साउदर्न ब्रेव उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें