स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के बाद इस टीम से भी किए गए बाहर,ग्लेन मैक्सवैल-एरॉन फिंच के लिए अच्छी खबर

Updated: Wed, Feb 03 2021 17:50 IST
Steve Smith and Glenn Maxwell

द हंड्रेड के पहले सीजन से पहले एरॉन फिंच, ग्लैन मैक्सवैल, केन विलियमसन, आंद्रे रसेल, मार्क वुड को उनकी फ्रेंचाइजियों ने दोबारा साइन किया है। वहीं वेल्श फायर ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को रिलीज कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया था। 

इससे पहले जनवरी की शुरूआत में वेल्श फायर ने जॉनी बेयरस्टो, ओवल इनविंसिबल्स ने जेसन रॉय और ट्रेंट रॉकेट्स ने डेविड मलान को रिटेन किया था। 

सभी आठ टीमें 23 फरवरी को होने वाले ड्राफ्ट में बाकी खिलाड़ियों को चुनेंगी। इस दौरान कुल 35 खिलाड़ियों की खरीजा जा सकेगा। मैनचेस्टर ओरिजनल्स में सबसे ज्यादा 10 और वेल्श फायर में 7 खिलाड़ियों की जगह खाली है।

द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों के खिलाड़ी (The Hundred full squad lists)

बर्मिंघम फोनिक्स: शाहीन अफरीदी, थिया ब्रुक्स, क्रिस कुक, ग्वेन डेविस, लियाम लिविंगस्टोन, इसाबेल वोंग, केन विलियमसन

लंदन स्प्रिट: चार्ली डीन, मेसन क्रेन, फ्रेया डेविस, जो डेनली, हन्ना जोन्स, ग्लेन मैक्सवेल, सोफी मुनरो, रूलोफ वान डेर मेरवे, मार्क वुड

मैनचेस्टर ओरिजनल्स: जॉर्जी बोयस, नताली ब्राउन, ऐली थ्रेलकल्ड, एलेक्स हार्टले, एम्मा लैम्ब, वेन मैडसेन, मैट पार्किंसन

नॉर्दन सुपरचाजर्स: आरोन फिंच, बेथ लैंगस्टन, ब्रायडन कार्स, क्रिस लिन, जॉन सिम्पसन, लिनसी स्मिथ, मुजीब उर रहमान

ओवल इनविंसिबल्स: सैम बिलिंग्स, सारा ब्रायस, एलिस कैप्सी, लॉरी इवांस, जो गार्डनर, विल जैक, संदीप लामीचाने, डेन वान नीकरक

साउदर्न ब्रेव: अमेलिया केर, फाई मॉरिस, क्रेग ओवरटन, आंद्रे रसेल, मार्कस स्टोइनिस, रोस व्हाइटली

ट्रेंट रॉकेट्स: नाथन कूल्टर-नाइल, बेन कॉक्स, लुईस ग्रेगरी, नैन्सी हरमन, लुसी हिघम, डी'आर्सी शॉर्ट, ल्यूक वुड, ल्यूक राइट

वेल्श फायर: क़ैस अहमद, एमी गॉर्डन, रयान हिगिंस, डेविड पायने, लियाम प्लंकेट
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें