बल्लेबाज ने 253 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बनाए रन, द हंड्रेड में पहली बार बना 200 का स्कोर

Updated: Fri, Aug 13 2021 09:34 IST
The Hundred - Northern Superchargers won by 69 runs (Image Source: Google)

इंग्लैंड में शुरू किए गए क्रिकेट के नए प्रारुप द हंड्रेड के 26 वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के साथ हुआ। 

इस मैच में सुपरचार्जर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन सिंपसन ने 28 गेंदों में 78 रन ठोककर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सिंपसन का स्ट्राइक रेट 253.57 था।

इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। सिंपसन के 71 रन तथा डैन विलास के 36 और जॉर्डन थॉम्पसन की 27 रनों की मदद टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। यह द हंड्रेड में लगाया गया किसी टीम का पहला 200 रनों का स्कोर है।

इससे पहले द हंड्रेड का उच्चतम स्कोर 184 रन था जो मोईन अली की कप्तानी वाली बर्मिघम फोईनिक्स ने बनाए थे। उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ यह कारनामा किया था।

इस मैच में सुपरचार्जर्स के दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर की टीम 99 गेंदों पर 131 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच में 69 रनों से पीछे रह गई। टीम के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली हालांकि यह काफी नहीं था। टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दिल नहीं कर पाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें