मैच के बाद धोनी ने इशान किशन को दिए बेहतरीन विकेटकीपिंग करने के टिप्स

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
धोनी ()

29 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीएसके को हराकर टूर्नामेेंट में दूसरी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। 

इस जीत में रोहित शर्मा खुद हीरो साबित हुए और नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मैच के बाद धोनी ने मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन से बात की और साथ ही युवा विकेटकीपर को विकेटकीपिंग के गुर भी सिखाए।

आपको बता दें कि जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो मयंक मार्केंडेय की एक गेंद पर इशान किशन स्टंप करने से चुक गए थे। ऐसे में धोनी ने मैच के बाद इशान किशन को बेहतरीन विकेटकीपिंग बननें के टिप्स भी दिए। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

गौरतलब है कि इशान किशन का जन्म बिहार में हुआ और झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं। सभी जानते हैं कि धोनी झारखंड राज्य से हैं। ऐसे में धोनी चाहते हैं कि इशान किशन भी उऩ्हीं की तरह बेहतरीन विकेटकीपर बने।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें