OMG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत पर एक और संकट गहराया, मैच रैफरी ने कर दी शिकायत
दुबई, 28 फरवरी | मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत तथा आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए उपयोग में लाई गई पिच को 'खराब' दर्जे का करार दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। भारत वह मैच 333 रनों से हार गया था। यह मैच पूरे तीन दिन भी नहीं चल सका था। इस मैच में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कोच का ऐलान
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "मैच रेफरी ब्रॉड ने आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के क्लाउज 3 के तहत अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है। इस रिपोर्ट में पिच को खराब दर्जे का बताया गया है। रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भेज दी गई है और अब भारतीय बोर्ड को 14 दिनों के भीतर इसका जवाब देना है।"
बीसीसीआई के जवाब पर आईसीसी के महाप्रबंधक ज्यौफ एलेर्डाइस और एमिरेट्स इलीट पैनल ऑफ आईसीसी मैच रेफरीज के प्रतिनिधिक रंजन मदुगले विचार करेंगे। भारतीय टीम इस घूमती पिच पर पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन बना सकी थी। के एल राहुल ने ट्विटर पर फैन्स से लिया पंगा, दोनों के बीच हुई वाद- विवाद, जरूर जानें
=मैच के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा था कि यह घूमती पिच उनके खिलाड़ियों के इशारों पर नाची। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने मैच शुरू होने से पहले ही पिच की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे।