हम जितना खेलेंगे, उतना बेहतर होंगे: राशिद खान
ढाका, 25 सितम्बर | अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा।
अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को उसके घर में मात दे अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। यह अफगानिस्तान का तीसरा टेस्ट मैच था जिसमें उसने बांग्लादेश को 224 रनों से हराया था।
त्रिकोणिय टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद राशिद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हम हमेशा से ट्रैक पर थे। विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। हमने मैच बनाए थे लेकिन खत्म नहीं कर सके थे। हमने अपने अंतिम पांच मैच आखिरी के पांच ओवरों में गंवाए थे। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लय में थी, लेकिन हम अंजाम तक नहीं पहुंच सके। हम नए हैं, इसलिए जितना खेलेंगे उतना बेहतर होते जाएंगे।"
राशिद ने कहा, "हम आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं। हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा, चार साल में एक मैच नहीं।"