धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है "कप्तान" के तौर पर हैरान करने वाला अजब – गजब संयोग

Updated: Thu, Jan 12 2017 20:47 IST

12 जनवरी मुंबई (CRICKETNMORE) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी अब विराट कोहली निभाएगें। धोनी ने 6 जनवरी को ही कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है।क्रिकेट फैन्स धोनी के फैसले से हैरान रह गए लेकिन धोनी ने अपने भविष्य के बारे में सोचकर ऐसा फैसला ले लिया है। VIDEO: बतौर खिलाड़ी धोनी ने टीम इंडिया के साथ जुड़कर पहली बार किया ऐसा

15 जनवरी को जब इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहला वनडे खेला जाएगा तो कोहली कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेगें तो वहीं धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के लिए अपना योगदान देगें।

आगे जानें कप्तान के तौर पर धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है यह हैरान करने वाला अजब – गजब कारनामा..

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी धोनी का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 183 नॉट आउट है तो वहीं कप्तान के तौर पर धोनी का सर्वोच्च स्कोर 139 नॉट आउट है।

दूसरे अभ्यास मैच में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया धमाका, इंग्लैंड की 6 विकेट से हार

साथ ही कोहली पहले भी भारत के लिए 17 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं । जब धोनी किसी कारण वश टीम के साथ नहीं थे तो कोहली ने 17 दफा भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी।

आगे जाने कोहली ने किस मामले में की है धोनी की कप्तान के तौर पर यह बराबरी

 

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी कोहली का सर्वोच्च स्कोर भी 183 रन है तो वहीं कप्तान के तौर पर भी वनडे में कोहली का सर्वोच्च स्कोर नॉट आउट 139 रन है।

टीम इंडिया के लिए वन डे सीरीज से पहले आई बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा सबसे खतरनाक खिलाड़ी

यानि कोहली और धोनी का कप्तान के तौर पर यह लाजबाव संयोग क्रिकेट फैन्स को खुशी से झुमने पर मजबूर कर रहा है। नए कप्तान कोहली ने टीम में वापसी कर रहें युवराज सिंह को दिया ये खास "WELCOME"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें