आईपीएल 2018 का एंथम सांग रिलीज, देखकर आप झुमने पर मजबूर हो जायेंगे VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का एंथम सांग रिलीज हो गया है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आईपीएल का एंथम सांग रिलीज किया गया। फैन्स इस सांग को सुनकर और देखकर झुमने का मिड बना सकते हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में फैन्स आईपीएल के एंथम सांग का इंतजार भी बड़े बेसर्बी से कर रहे थे। 

आईपीएल एंथम में देश भक्ति की मिठास को मिलाकर तैयार किया गया है। हालांकि आईपीएल एंथम के जो बोल  हैं वो "ये देश वीर जवानों का' के गाने से मिलता जुलता है। 

आईपीएल 2018 एंथम के बोल हैं "ये खेल है शेर जवानों का, इस खेल का यारों क्या कहना"

देखिए वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें