क्या फिर से खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रद्द हुआ मुकाबला? आप भी जान लीजिए ये बड़ा अपडेट

Updated: Sat, May 10 2025 12:13 IST
Image Source: Google

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है जिसके कारण BCCI ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IPL के 18वें सीजन को बीच में रोकने का फैसला लिया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया था जो कि पहली इनिंग में 10.1 ओवर के बाद रद्द करना पड़ा था। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि जब आईपीएल का मौजूदा सीजन फिर से शुरू किया जाएगा तो DC vs PBKS मैच फिर से होगा या नहीं।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो तो आपको बता दें कि आपके सवाल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि जब भी बीसीसीआई आईपीएल का मौजूदा सीजन फिर से शुरू करेगी तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रद्द हुआ अहम मुकाबला भी फिर से खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, ये दोनों ही टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर जहां पंजाब किंग्स की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स लिस्ट में पांचवें नंबर पर खड़ी है। बता दें कि अगर ये मुकाबला फिर से किया जाता है और नतीजा दिल्ली कैपिटल्स के फेवर में आता है तो पॉइंट्स टेबल का समीकरण पूरी तरह  बदल जाएगा। यही वज़ह है, फैंस भी ये मैच फिर से जरूर देखना चाहेंगे।

फिलहाल ये जान लीजिए कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया जिसके बाद पाकिस्तान ने कारयाना हरकत करते हुए ड्रोन अटैक के जरिए कई भारतीय शहरों को निशाना बनाया। गौरतलब है कि भारतीय सेना इन सभी हमलों का जोरदार जवाब दे रही है और देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर सीना तानकर तैनात है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात  करें अगर आईपीएल की तो BCCI ने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है जिनके लिए आगामी समय में नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें