इंडिया ए की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच हुआ ड्रॉ

Updated: Tue, Dec 08 2020 13:14 IST
Image Credit: BCCI

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सिडनी के ड्रामोयने ओवल मैदान पर खेला गया पहला तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ए ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने कर दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में एकमात्र विकेट सिर्फ उमेश यादव को मिला।

देखें पूरा स्कोरकार्ड: India A vs Australia A

इससे पहले इंडिया ए टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में 130 रनों की बढ़त हासिल की और ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था। 

इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में रिद्धिमान साहा के जगह बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। साहा ने 100 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। ओपनर शुभमन गिल ने 19, कप्तान अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने 28-28 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मार्क स्टेकेटी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा माइकल नेसर और कैमरून ग्रीन को 2-2 विकेट मिले।

तीसरे दिन की खेल की शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के (नाबाद 125) के शतक की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी के आधार पर 59 रनों की बढ़त मिली थी।  

इंडिया ए के लिए उमेश यादव -मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट औऱ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट अपने खाते में डाले। 

इससे पहले इंडिया ए ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। कप्तान अंजिक्य रहाणे की नाबाद 117 रन की पारी के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें