क्रिस गेल के रिटायरमेंट की बात से इमोशनल हुआ यह दिग्गज, कही ऐसी बात

Updated: Fri, Jul 05 2019 13:30 IST
Twitter

5 जुलाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का कहना है कि जिस दिन महान कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल रिटायर होंगे, वह क्रिकेट के लिए काफी दुखद: दिन होगा। गुरुवार को गेल ने अपना अंतिम विश्व कप मुकाबला खेला। वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान पर 23 रनों की जीत के साथ विश्व कप अभियान का जीत के साथ समापन किया।

होप ने मैच के बाद कहा, "मेरी समझ से पूरी दुनिया उन्हें (गेल) मिस करेगी। वह क्रिकेट के लिए दुखद: दिन होगा।"

गेल ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। गेल सम्भवत: तीन अगस्त को अपना अंतिम मैच खेलेंगे।

गेल ने वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है और साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहते हैं। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें