वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद कप्तान कोहली ने कहा, इस गलती के कारण मिली ऐसी बुरी हार !

Updated: Tue, Feb 11 2020 15:42 IST

11 फरवरी।  न्यूजीलैंड ने यहां के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।

भारत ने लोकेश राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत को 14 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।

मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 80, मार्टिन गुप्टिल ने 66, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 58 और टॉप लाथम ने 32 रनों की पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शार्दूल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

मैच में हार के बाद कोहली ने कहा कि इस पूरे सीरीज में जिस तरह से हमारी टीम ने परफॉर्मेंस किया वो यकिनन बेहद ही खराब थी। इस अपने परफॉर्मेंस के कारण सीरीज जीतने के हकदार नहीं थी।

कोहली ने कहा कि हमने रन अच्छे बनाए थे लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी खराब रही जिसने मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड की तरफ मोड़ दिया। कोहली ने कहा कि अब टेस्ट सीरीज में उनकी टीम शानदार परफॉर्मेंस करने की कोशिश करेगी।

कोहली ने कहा टेस्ट में हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अब हमारा पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर फोकस है। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीत टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें