डेविड वॉर्नर को विदाई देने मैदान के अंदर पहुंचे फैंस, 80 के दशक की आ गई याद

Updated: Sat, Jan 06 2024 11:51 IST
Image Source: Google

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली और इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर के टेस्ट करियर का भी यादगार अंत हो गया। वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 34 रन बनाए थे लेकिन पहली पारी की कमी को उन्होंने दूसरी पारी में पूरा करते हुए 56 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उनके इस अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली।

साजिद खान की गेंद पर आउट होने से पहले वार्नर ने 75 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वॉर्नर जैसे ही आउट हुए उन्हें एससीजी में मौजूद फैंस ने खड़े होकर अभिनंदन किया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी वॉर्नर के इस आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने के लिए फैंस को मैदान के अंदर तक आने की इज़ाजत दे दी।

मैच खत्म होने के बाद फैंस मैदान पर आए और एक आखिरी बार वॉर्नर को करीब से देखने में सफल रहे। फैंस को मैदान के अंदर आता देख आपको भी 80 के दशक की याद आ जाएगी क्योंकि ऐसा उस समय में ही होता था जब टीमें मैच जीत जाती थी तो फैंस भी जश्न मनाने के लिए मैदान में घुस जाते थे और वॉर्नर के विदाई टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, “ये लगभग एक सपने के सच होने जैसा है। आप 3-0 से जीतते हैं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 18 महीने से लेकर 2 साल तक के शानदार समय का समापन। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत, एशेज सीरीज ड्रा और फिर वर्ल्ड कप। यहां आना और 3-0 से जीत हासिल करना एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि 37 वर्षीय वार्नर ने अपने टेस्ट करियर का समापन 112 मैचों में 44.59 के औसत और 70.19 के स्ट्राइक रेट से 8786 रन के साथ किया, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले, वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के मामले में स्टीव वॉ को भी पीछे छोड़ चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें