जीत के बाद विराट कोहली को इस चीज की हुई काफी चिंता, वर्ल्ड कप से पहले दूर करनी होगी यह समस्या

Updated: Sat, Jan 26 2019 17:46 IST
Twitter

26 जनवरी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के लिए अपने गेंदबाजों को सराहा है। भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 90 रनों से मात दे पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।  स्कोरकार्ड

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम के सामने 325 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे किवी टीम हासिल नहीं कर पाई और 234 रनों पर ढेर हो गई।

मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह एक और शानदार प्रदर्शन था। हमने एक बार फिर अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हमने गेंदबाजी अच्छी की। लगातार दो मैचों में इस तरह का प्रदर्शन सुकूनदायक है।"

उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाज हमेशा गेंदबाजी और विकेट लेने को तैयार रहते हैं जो सफलता का राज है। वह अपने कोटे में 40 रन देकर बिना विकेट के रहने वाले नहीं हैं। वो ज्यादा विकेट लेने के लिए 60 रन भी देने को तैयार हैं। यह मानसिकता हमारे लिए अहम है।"

मेहमान टीम ने 30 ओवर तक 170 रन बना लिए थे और वह एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन बीच में रन रेट धीमी पड़ गई। कोहली ने इस पर कहा कि बल्लेबाजों को लय बनाए रखना सीखना होगा। 

उन्होंने कहा, "दूसरे ड्रिंग्स ब्रेक के बाद मैंने कोशिश की और जोखिम लेना चाहा। मैं जब आउट हो गया तब नए बल्लेबाज को सेट होने में टाइम लगा। विश्व कप पास में रहते हुए हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा। हम 15-20 रन अतिरिक्त चाहते हैं लेकिन हमें सुंतलित टोटल को भी ध्यान में रखना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें