Theunis de Bruyn Retirement: थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, महज 30 साल की उम्र में ले लिया संन्यास

Updated: Thu, Feb 16 2023 18:49 IST
Cricket Image for थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, महज 30 साल की उम्र ने ले लिया (Theunis de Bruyn)

Theunis de Bruyn Retirement: साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय बल्लेबाज़ थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। थूनिस ने गुरूवार (16 फरवरी) को अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की जिसकी जानकारी उनकी डोमेस्टिक टीम टाइटंस ने सभी फैंस के साथ साझा की है। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 13 टेस्ट और दो टी20 मुकाबले खेले हैं। हाल ही में वह साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे।

टाइटंस के द्वारा साझा किये बयान में थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'मुझे क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और यह मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने बचपन का सपना जिया है। मैंने अपने हीरोज़ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों पर क्रिकेट खेला। मैं इस खेल के माध्यम से मुझे मिले अवसरों के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं कह सकता।

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने जो कुछ भी हासिल किया है उसे देखते हुए, यह वह समय है जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं और अपने जीवन के अगले चेप्टर पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं भविष्य के लिए उत्साहित हूं और जीवन में अधिक सपनों और महत्वाकांक्षाओं का पीछा करने के लिए उत्सुक हूं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि थूनिस डी ब्रुइन ने 13 टेस्ट की 25 पारियों में कुल 1012 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 मुकाबले भी खेले, हालांकि इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 26 रन ही बना पाए। हालांकि उनका फर्स्ट क्लास औऱ लिस्ट ए करियर शानदार रहा। उन्होंने यहां 82 मैचों में 5353 और 63 मैचों में 2351 रन बनाए। हाल ही में प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से उन्होंने SA20 टूर्नामेंट में 12 मैचों में कुल 238 रन ठोक थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें