श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलिया ने ली समरवीरा की सेवा

Updated: Thu, Jun 30 2016 17:57 IST
थिलान समरवीरा इमेज ()

ब्रिस्बेन, 30 जून (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज थिलान समरवीरा को यहां नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट टीम में शामिल होने के दावेदार खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए नियुक्त किया है। समारावीरा का कार्यकाल दो माह का है। उन्होंने दौरे की तैयारी के लिए नेशनल क्रिकेट सेंटर में एडम वोग्स, शॉन मार्श और जैक्सन बर्ड के साथ काम शुरू कर दिया है। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, समारावीरा ने कहा कि इस समय वह यहां नेशनल क्रिकेट सेंटर में अपना काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं यहां टेस्ट क्रिकेट के कुछ खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा हूं, जो वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं थे। वह यहां केवल तैयारी के लिए आए हैं।"

मेलबर्न में रहने वाले समरवीरा ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर आस्ट्रेलिया की टीम के साथ होना मुश्किल है क्योंकि उस दौरान वह आस्ट्रेलिया 'ए' टीम के साथ होंगे।

भारतीय उपमहाद्वीप की स्थितियों से परिचित होने के लिए अकादमी में दो पिचों का निर्माण किया गया है, जिसमें 39 वर्षीय समरवीरा टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

मार्श ने कहा, "मैंने स्पिन पिचों पर अभ्यास किया, जो काफी अच्छा था और ऐसा लगा कि उपमहाद्वीप की पिचों पर खेल रहा हूं। यह काफी चुनौतीपूर्ण अभ्यास था।"

आस्ट्रेलिया टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी और दौरे का पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई को पल्लेकेले में खेलेगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें