श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा झटका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 15 नवंबर| श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश ने खलल डाल दी।  खराब मौसम के कारण बुधवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा।  भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन अधिकारी ने कहा, "बारिश के मौसम के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया। टीम अब अपने होटल में ही रहेगी।"

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद ही मौसम साफ होगा।  उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कोलकाता में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।  इससे पहले अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीनों प्रारूपों में खेली गई सीरीज में भारत ने 0-9 से जीत हासिल की थी। 

इतनी ही नहीं कोलकाता में आज भी बारिश हो रही है। ऐसे में अब ये खबरें तेज होने लगी है कि पहले टेस्ट मैच में भी बारिश का साया मंडरा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें