पहले टेस्ट में अश्विन और कुलदीप में से इन्हें मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह, दिग्गज का बयान

Updated: Sun, Jul 29 2018 14:24 IST
पहले टेस्ट में अश्विन और कुलदीप में से इन्हें मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह, दिग्गज का बयान Imag (Twitter)

29 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने ही वाला है। इस कड़े मुकाबले के लिए दोनों टीम जबरदस्त तैयारी कर रही है। 1 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली के सामने एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। भारत के पास इस समय अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के तौर पर तीन स्पिनर हैं। ऐसे में कोहली के सामने ये चुनौती है कि पहले टेस्ट मैच मैच किन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा जाए।

इस कंफ्यूजन में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने एक खास बयान देकर कोहली की मदद की है। माइकल हसी ने सीधे तौर पर कहा है कि पहले टेस्ट मैच में भारत को अश्विन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

गौरतलब है कि कई दिग्गजों का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले। 

ऐसे में माइकल हसी ने अश्विन के बारे में कहा कि भारत को एक अनुभवी स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। अश्विन के खाते में टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऐसे में भारत को यकिनन अश्विन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। इसके साथ- साथ ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट मैच में भारत दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें