तो क्या यह वजह रही जिसके कारण चयनकर्ताओं ने नहीं सोचा अंबाती रायडू के बारे में ?

Updated: Wed, Jul 03 2019 13:33 IST
Twitter

3 जुलाई। वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं पाने वाले अंबाती रायडू ने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है।

गौरतलब है कि रायडू को पूरा विश्वास था कि वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे लेकिन दुर्भाग्य के कारण उनका सिलेक्शन वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हो पाया और आखिर में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत के 2 खिलाड़ी शिखर धवन और विजय शंकर चोटिल हुए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं सोचा जिससे आहत होकर शायद रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग कर लिया।

आपको बता दें कि धवन के रिप्लेसमेंट पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया तो वहीं विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है।

गौरतलब है कि जब रायडू ने ऐसा ट्विट किया था तो बीसीसीआई काफी खफा हुए थे। हालांकि रायडू के ट्विट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, ‘रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है।

लेकिन इस समय भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं। निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिए कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए।’ 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें