बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 143 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के खिलाफ चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 430 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 103 रन की पारी खेली। इसके अलावा शाकिब अल सहन (68) और ओपनर शादमान इस्लाम (59) के बल्ले से भी शानदार अर्धशतक निकला।
बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना जो अब से पहले टेस्ट क्रिकेट के 143 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 40 से 60 रनों के बीच की 7 पार्टनरशिप की।
नमजुल और शादनाम ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन, मोमिनुल और शादनाम ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन, मुश्फिकुर और शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन, लिटन और शाकिब ने छठे विकेट के लिए 55 रन, मेहदी और शाकिब ने सातवें विकेट के लिए 67 रन, मेहदी और ताइजुल ने आठवें विकेट के लिए 44 रन और मेहदी और नईम ने नौंवे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की ।
इसके अलावा मेहदी हसन बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसनें टेस्ट औऱ यूथ टेस्ट मैच दोनों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।