मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में बना दिया खास रिकॉर्ड, साल 2011 के बाद कोई भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा कर सका

Updated: Mon, Dec 17 2018 11:26 IST
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में बना दिया खास रिकॉर्ड, साल 2011 के बाद कोई भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा कर (Twitter)

17 दिसंबर।  आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां वाका मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत पर पकड़ मजबूत बनाती हुई दिखाई दे रही है। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं और अबतक भारत पर 250 रनों की बढ़त हो गई है।

भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने कमाल किया और 6 विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं। मोहम्मद शमी का टेस्ट में यह चौथा 5 विकेट हॉल है। टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

वहीं साल 2018 में मोहम्मद शमी के द्वारा यह दूसरा 5 विकेट हॉल है। इसके अलावा साल 2011 के बाद यह पहली दफा है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईय़र में 40 से ज्यादा विकेट टेस्ट में चटकाने में सफल रहे हैं।

इससे पहले साल 2011 में इशांत शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में 43 विकेट चटकाए थे। साल 2018 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 मौकों पर 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें