भारत के हाथों हार से वेस्टइंडीज ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी

Updated: Thu, Dec 12 2019 10:32 IST
BCCI

12 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में अपनी काबिलियत का बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। हैदराबाद में पहला मैच जीत भारत ने बढ़त ले ली थी जिसे तिरुवनंतपुरम में विंडीज ने बराबर कर दिया था। इसलिए इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता बनने वाली थी जो अंतत: भारत बनी।

विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस तो जीता, लेकिन गलती भारत को बल्लेबाजी का न्योता देकर कर दी। लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन स्कोरबोर्ड पर टांग विंडीज की चिताएं बढ़ी दीं। यह भारत का टी-20 में तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। इसके जवाब में विंडीज 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।

इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मानक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वेस्टइंडीज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। ये इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की 61वी हार है। इससे पहले श्रीलंका की टीम भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 मैच हार चुकी है। 

बता दें कि अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है,जिसका पहला मुकाबला रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें