'ये हार बहुत दुख दे रही है', दिल्ली में हारने के बाद पैट कमिंस ने खोला दिल

Updated: Sun, Feb 19 2023 16:16 IST
Image Source: Google

Pat Cummins After Loss in Delhi Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 26.4 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी ज्यादा पीछे नहीं थी बल्कि दूसेर दिन का खेल खत्म होने तक वो इस मैच की ड्राइविंग सीट पर थे लेकिन तीसरे दिन पहले सेशन में भारतीय स्पिनर्स ने मैच का माहौल पूरी तरह से बदलकर रख दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई और यहीं से मैच कंगारू टीम के हाथों से निकल गया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी दुखी नजर आए और उन्होंने ये स्वीकार किया कि ये हार बहुत दुख देकर गई है।

मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'मैंने सोचा था कि पहली पारी में 260 एक अच्छा स्कोर था। लड़कों ने अच्छी वापसी की। लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, सिर्फ 1-2 साझेदारी की और आप आसानी से 260 का स्कोर हासिल कर सकते हैं। पारी के ब्रेक में सब बराबर था। लेकिन हम फिसल गए। हमें इस बात की समीक्षा की जरूरत है कि क्या अलग किया जा सकता था। हर कोई अपने खेल को नियंत्रित करता है, कुछ गेंदों में सिर्फ आपका नाम होता है। लेकिन हमें शॉट चयन पर समीक्षा की जरूरत है, क्या हमने सही काम किया? दोनों मैच निराशाजनक थे, खासकर ये वाला। हम खेल में आगे थे और भारत में ऐसा अक्सर नहीं होता। ये हार दुख देती है।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पैट कमिंस का ये बयान जायज भी है क्योंकि शुरुआती दो दिनों में कंगारू टीम ने लड़ने का जज्बा दिखाया और ऐसा लगा कि ये ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली में भारत को जीते नहीं देगी लेकिन इस टेस्ट का तीसरा दिन कंगारुओं के लिए बिल्कुल अलग रहा और भारतीय स्पिनर्स ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच खत्म कर दिया। ऐसे में अब बाकी बचे दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें