'इस बार एक अलग डेविड वॉर्नर दिखेगा', पैट कमिंस की इंग्लैंड को चेतावनी

Updated: Fri, Jun 16 2023 12:53 IST
Image Source: Google

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब मज़बूत इरादों के साथ एशेज में उतरने जा रही है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली लेकिन अब इन दोनों टीमों में से मैदान पर किस टीम का पलड़ा भारी होता है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा। खैर, इन सबके बीच पैट कमिंस ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने इंग्लिश टीम को जरूर डरा दिया होगा।

वो खिलाड़ी है, डेविड वार्नर। कमिंस का मानना है कि इस बार फैंस एक अलग डेविड वॉर्नर को देखने वाले हैं। हालांकि, 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में वॉर्नर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वो सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी लेकिन वॉर्नर ने 10 पारियों में 9.50 की मामूली औसत के साथ रन बनाए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने वार्नर को पूरी सीरीज में तंग किया था और उन्हें 10 पारियों में सात मौकों पर आउट किया था। ऐसे में इस बार वॉर्नर और ब्रॉड में से बाज़ी कौन मारेगा ये देखने वाली बात होगी।

वॉर्नर को लेकर कमिंस ने जो कहा है वो विरोधी टीम को डरा सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि डेवी (डेविड वॉर्नर) पिछले चार सालों से ब्रॉड के बारे में काफी सोच रहे हैं और अगर उन्हें एक और मौका मिला तो वो उनके खिलाफ कैसे खेलेंगे। पिछली बार डेवी ने जैसा सोचा था वैसा उनके लिए नहीं रहा था, लेकिन हम इस बार एक अलग डेवी देखेंगे।"

Also Read: Live Scorecard

वॉर्नर ने खुद भी कहा है कि वो इस बार ब्रॉड को अलग तरह से खेलेंगे। स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वो चार साल पहले बहुत रक्षात्मक थे। इसके साथ ही पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी भी दी कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मोइन अली को कैसे खेलेंगे। 30 वर्षीय ने कहा कि बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेला है और वो एशेज में उसी चाल के साथ बने रहेंगे। कमिंस ने कहा, "अगर आप एक फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं और आप अंत तक नहीं पकड़ रहे हैं, तो उम्मीद है कि आप काफी विकेट ले रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें