दिलशान के संन्यास के बाद श्रीलंका के लिए बड़ी बुरी खबर

Updated: Fri, Aug 26 2016 13:44 IST

26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में आचार संहिता तोड़ने के लिए आईसीसी ने श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी खराब व्यवहार के लिए फटकार लगाई है। क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना

श्रीलंका ने यह मुकाबला 82 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कई बार गर्मागर्मी के पल देखने को मिले। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सिर्फ एक रन के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश चांदीमाल के बाथों कैच कराने के बाद थिसारा परेरा ने उन्हें बेहद आक्रामक ढंग से पवेलियन की तरफ लौटने का इशारा किया। दिलीप ट्रॉफी: युवराज सिंह रचनें वाले हैं भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास

जिसके चलते मैच रैफरी ने उन्हें आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। दूसरी घटना श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई। स्टार्क ने अपने ओवर की समाप्ति के बाद फील्डर से गेंद ली और उसे विकेटकीपर की तरफ फेंका। चांदीमल बीच से हटे नहीं और गेंद को साइड में कर दिया। वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली

जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बहस करते हुए भी दिखे।दोनों खिलाड़ियों ने इस फैसले को स्वीकारा, इसलिए सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। धोनी और कोहली को किया बाय- बाय
सीरीज का अगला मैच 28 अगस्त को दाम्बुला में खेला जाएगा। यह श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के वन डे करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें