Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिलीप ट्रॉफी: युवराज सिंह रचनें वाले हैं भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास

26 अगस्त,ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड की टीम एतेहासिक जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुरेश

Advertisement
युवराज सिंह रचनें वाले हैं भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास
युवराज सिंह रचनें वाले हैं भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 08:57 AM

26 अगस्त,ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड की टीम एतेहासिक जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 497 रने के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया रेड की टीम चाइनमैन कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर बुरी तरह लड़खड़ा गई। कुलदीप ने दूसरी पारी में इंडिया ग्रीन के लिए 13 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट लिए और जीत की राह तैयार की। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 08:57 AM

इससे पहले युवराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलब साबित हुआ औऱ इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में केवल 161 रन पर सिमट। इसके जवाब में इंडिया रेड की टीम का भी हार बुरा रहा औऱ वह 151 पर ऑलआउट हो गई। लेकिन इंडिया रेड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करी औऱ अभिनव मुकुंद ने  169 और सुदीप चैटर्जी ने 114 के बेहतरीन शतकों की बदौलत  486 रन का विशाल स्कोर बनाया।  इन दोनों के अलावा गुरकीरत मान ने 82 रन की पारी खेली। जरूर पढ़ें: शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की सच्ची प्यार की कहानी जो दिल को छू लेगी

Trending

एतेहासिक जीत के लिए 497 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन को रॉबिन उथप्पा औऱ जलज सक्सेना (26) ने मिलकर ठीकठाक शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रॉबिन उथप्पा ने तेज पारी खेलते हुए 66 गेंदों में 72 रन बनाए। लेकिन उथप्पा के आउट होने के बाद इंडिया ग्रीन की पारी लड़खड़ा गई और 9 रनों के अंदर तीन विकेट गिर गए। पार्थिव पटेल ने 21 और रजत पालीवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान सुरेश रैना अभी 42 रन अशोक डिंडा 10 रन बनाकर नाबाद थे।  ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये बड़ा गेंदबाज

इंडिया रेड के लिए दूसरी पारी में कुलदीप (5 विकेट) के अलावा अनुरीत सिंह औऱ इश्वर पांडे ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। स्पेशल खबर: वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली

हालांकि बारिश ने कुछ देर मैच में खलल जरूर डाला लेकिन इशकी भरपाई करने के लिए मैच का समय भी बड़ा दिया गाया था।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement