BREAKING NEWS: श्रीलंकन ऑलराउंडर थिसारा परेरा के साथ मैदान पर हुआ जानलेवा हादसा, सिर पर लगी गेंद

Updated: Sun, Jun 11 2017 13:19 IST

11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार (12 जून) को होने वाले वर्चुअल क्वार्टर फाइनल से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

शनिवार(10 जून) को कार्डिफ को सोफिया गार्डन में प्रैक्टिस के दौरान परेरा के सिर पर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अब घबरानें वाली बात नहीं है। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन अबेसिंघे ने ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है कि थिसारा परेरा की चोट गंभीर नहीं है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हालांकि अभी ये साफ नहीं पाया है कि थिसारा परेरा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। 

अगर वह नहीं खेलते तो ये श्रीलंकन क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि उनकी टीम के दो खिलाड़ी पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। चमारा कपुगेदरा और कुशल परेरा चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और उपुथ थरंगा स्लो ओवर रेट के लिए दो मैचों का बैन झेल रहे हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि गुरूवार को श्रीलंका ने 322 रनों का लक्ष्य का पीछा करते टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था। अगर वह कल पाकिस्तान को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें