IPL 2025 के लिए नहीं लौटेंगे ये तीन इंग्लिश प्लेयर्स, एक खिलाड़ी को लेकर चोट की चिंता
राजस्थान रॉयल्स(RR) के स्टार तेज गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर(Jofra Archer) और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सैम करन(Sam Curran) और जैमी ओवर्टन(Jamie Overton) अब आईपीएल(IPL) 2025 का बाकी सीज़न नहीं खेलेंगे। हालांकि जोस बटलर, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन जैसे कई इंग्लिश खिलाड़ी बुधवार (14 मई) की रात भारत पहुंच रहे हैं।
आईपीएल 2025 के आखिरी पड़ाव से पहले कुछ बड़े इंग्लिश खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान रॉयल्स के जॉफ्रा आर्चर और चेन्नई सुपर किंग्स के सैम करन और जैमी ओवर्टन अब भारत नहीं लौटेंगे। इन तीनों की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से साफ किया गया है कि आर्चर वापसी इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि वो चोट से जूझ रहे हैं। फ्रेंचाइज़ी ने कहा है कि उनका फोकस खिलाड़ी की फिटनेस पर है, ना कि सिर्फ बाकी बचे मैचों पर। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कंफर्म किया है कि करन और ओवर्टन अब टीम से नहीं जुड़ेंगे और उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को भी नहीं बुलाया जाएगा। करन ने इस सीज़न में CSK के लिए 5 और ओवर्टन ने 3 मैच खेले थे।
हालांकि दूसरी तरफ इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी अब आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जोस बटलर, विल जैक्स, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन बुधवार रात भारत पहुंचेंगे। बटलर अहमदाबाद, जैक्स वानखेड़े स्टेडियम और लिविंगस्टोन सीधे बेंगलुरु रवाना होंगे।
फिलहाल फिल सॉल्ट की वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन जैकब बेथेल के आने की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक इन खिलाड़ियों को 15 मई से प्रैक्टिस में भी देखा जा सकता है।
बता दें कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाब के कारण आईपीएल को 9 मई को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। अब टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होगा। पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।