Tilak Varma ने तोड़ा Rohit Sharma का रिकॉर्ड, भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच दिया इतिहास

Updated: Fri, Dec 19 2025 22:17 IST
Image Source: X

Tilak Varma Breaks Rohit Sharma Record: अहमदाबाद में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में तिलक वर्मा का बल्ला जमकर बोला। 73 रनों की शानदार पारी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, तिलन ने ऐसा करते ही भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास भी रच दिया। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (19 दिसंबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 42 गेंदों पर 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने रोहित शर्मा के 429 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम प्रोटियाज के खिलाफ 10 मैचों में 496 रन दर्ज हो चुके हैं।

भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन:

  1. तिलक वर्मा – 496 रन (10 मैच)
  2. रोहित शर्मा – 429 रन (18 मैच)
  3. सूर्यकुमार यादव – 406 रन (15 मैच)
  4. विराट कोहली – 394 रन (14 मैच)
  5. हार्दिक पंड्या – 373 रन (20 मैच)

तिलक वर्मा की इस पारी में हार्दिक पंड्या का भी अहम योगदान रहा। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रनों की दमदार साझेदारी हुई। हार्दिक ने 25 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 231 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

टीमें इस मैच के लिए
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें