Tilak Varma की सुपरमैन उड़ान! हवा में कूदकर बचाया पक्का छक्का, फैस भी रह गए दंग; देखें VIDEO
रायपुर वनडे में तिलक वर्मा भले ही प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन एक धमाकेदार फील्डिंग मूव से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक ने मार्करम का लगभग पक्का छक्का छलांग लगाकर रोक किया और बाउंड्री पार होने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया। उनकी ये सुपरमैन जैसी एथलेटिक कोशिश देखकर फैंस दंग रह गए।
बुधवार (3 नवंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में तिलक वर्मा ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। प्लेइंग इलेवन में शामिल न होने के बावजूद तिलक ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में दबदबा बनाया। साउथ अफ्रीका की पारी के 20वें ओवर में एडेन मार्करम ने कुलदीप यादव की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, जो साफ-साफ छक्के के लिए जा रहा था।
लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाई, दोनों हाथों से कैच पकड़ा, लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री पार करने वाले हैं, उन्होंने कमाल की सूझबूझ दिखाते हुए हवा में ही गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। उनकी यह एथलेटिक मूवमेंट और प्रेज़ेंस ऑफ माइंड देखकर फैंस और कमेंटेटर्स सब हैरान रह गए। वहीं, मार्करम 98 गेंदों में 110 रन की शतकीय पारी खलेकर हर्षित राणा का शिकार हुए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 358 का मजबूत स्कोर बनाया। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऋतुराज ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 105 रन बनाए, वहीं कोहली ने लगातार दूसरा और करियर का 53वां वनडे शतक जड़ा और 93 गेंदों पर 102 रन ठोके। अंत में केएल राहुल ने सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 66 रन मारकर टीम को मजबूती से फ़िनिश कराया।