टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Mon, May 01 2023 09:48 IST
Tim David (Image Source: Cricketnmore)

Tim David's All Time T20 XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी टिम डेविड ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट ऑल-टाइम टी-20 इलेवन का चुनाव किया है। टिम डेविड ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। टिम डेविड की टीम में 5 वेस्टइंडीज खिलाड़ी शामिल हैं।

टिम डेविड ने भारतीय खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उनकी टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं क्रिस गेल और शेन वॉटसन को उन्होंने अपनी टीम का ओपनर बनाया है। क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल करने के बारे में बोलते हुए टिम डेविड ने कहा गेल वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा गेल के नाम कई शतक भी दर्ज हैं।

टिम डेविड ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए कहा कि वो जब चाहें तेजी से रन बना सकते हैं। टिम डेविड की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह लगी कि उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तान और इंग्लैंड से एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज एम एस धोनी को उन्होंनें अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है टिम डेविड की ऑल टाइम इलेवन टीम: क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डीविलयर्स, कीरोन पोलार्ड, एम एस धोनी (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें