Abu Dhabi T10: RCB के इस स्टार ने IPL 2026 से पहले बल्ले से मचाया तहलका! 30 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 98 रन

Updated: Mon, Dec 01 2025 00:00 IST
Image Source: Google

अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार फिनिशर टिम डेविड ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। यूएई बुल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 98 रन जड़ दिए। डेविड की यह ताबड़तोड़ पारी IPL 2026 से पहले RCB फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं, क्योंकि उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि वो लोअर मिडिल ऑर्डर में कितने बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।

शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अबू धाबी टी10 लीग 2025 के फाइनल में रविवार(30 नवंबर) को टिम डेविड का बल्ला आग उगलता नजर आया। ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल में RCB की ओर से खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने यूएई बुल्स की तरफ से खेलते हुए एस्पिन स्टेलेंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने फिल साल्ट(18) और जेम्स विंस(0) के रुप में शुरुआत में दोनों ओपनर जल्द गंवा दिए थे, लेकिन डेविड नंबर 4 पर आते ही मैच का पूरा रुख बदल दिया।

टिम डेविड ने 30 गेंदों में नाबाद 98 रन ठोक दिए, जिसमें 12 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्होंने 326.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, यानी हर गेंद पर लगभग साढ़े तीन रन। 

टिम डेविड के साथ रोवमन पॉवेल सिर्फ 24 रन ही बना पाए, लेकिन डेविड की विस्फोटक पारी की बदौलत यूएई बुल्स ने 10 ओवर में 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। एस्पिन स्टेलेंस के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल ही नहीं, लगभग नामुमकिन ही था। नतीजा यह रहा कि एस्पिन स्टेलेंस जवाब में 70 ही रन बना सकी और 80 रन से अबू धाबी टी10 का खिताब यूएई बुल्स ने अपने नाम कर लिया।

टिम डेविड की यह पारी सिर्फ एक दिन का कमाल नहीं है। पूरे टी10 टूर्नामेंट में उनका फॉर्म टॉप लेवल का रहा है। 18 नवंबर से शुरू हुए इस सीजन में उन्होंने लगातार 57, 59 और 40+ जैसी तगड़ी पारियां खेली और 9 इनिंग्स में 65.50 औसत की 393 रन ठोककर लीग के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2026 से पहले यह फॉर्म RCB के लिए सोने पर सुहागा है। पिछले IPL सीजन में भी डेविड ने 12 इनिंग्स में 62.33 के औसत से 187 रन बनाए थे और अब उनकी यह जानलेवा बल्लेबाजी एक बार फिर टीम की उम्मीदें बढ़ा रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें