VIDEO: गेंद बनी आग का गोला, नॉर्खिया ने बुलेट रफ्तार से किया टिम डेविड का काम तमाम

Updated: Sun, Feb 05 2023 14:49 IST
Tim David vs Anrich Nortje

SA20: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी है। बुलेट ट्रेन की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए, जब एनरिक नॉर्खिया MI केपटाउन के हरफनमौला खिलाड़ी टिम डेविड के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए तो वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की गेंद फेंककर बल्लेबाज को परेशान कर रहे थे।

एनरिक नॉर्खिया की बुलेट रफ्तार भरी गेंदो को सामने टिम डेविड काफी ज्यादा असहज दिख रहे थे। ना ही गेंद बल्ले के बीच में लग रही थी और ना ही टिम डेविड इन गेंदों को ठीक से छोड़ने में कामयाब हो पा रहे थे। 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 13वें  ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरकार टिम डेविड को हथियार डालना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने अपने विकेट से पीछे हटकर तीनों स्टंप को उजागर कर गेंद को खेलने का प्रयास किया था। ऐसा करने की कोशिश में टिम डेविड ऑफ साइड से गेंद को हिट करने का प्रयास करते हुए लेग के बहुत दूर जा चुके थे। एनरिक नॉर्खिया ने तेज और सीधी फुल टॉस गेंद फेंकी जो बल्लेबाज के मिडिल स्टंप से जा टकराई।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने से किया इनकार!

बता दें कि एनरिक नॉर्खिया ने पहले ही ओवर में डेवल्ड ब्रेविस का विकेट लिया था। एनरिक नॉर्खिया ने 2-37 के आंकड़े के साथ इस मैच में गजब की गेंदबाजी की। बता दें कि SA20 लीग के 26वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केप टाउन को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। MI केपटाउन की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें