VIDEO: Tim David का जोरदार शॉट निकला खौफनाक! बाउंड्री बचाने के चक्कर में इस खिलाड़ी की नाक पर लगी जोरदार चोट

Updated: Thu, Dec 18 2025 20:02 IST
Image Source: X

बिग बैश लीग 2025-26 में गुरुवार (18 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के मुकाबले में एक डराने वाला पल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिससे कुछ देर के लिए पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।

यह घटना हरिकेन्स की पारी के 13वें ओवर में हुई, जब हारिस रऊफ की शॉर्ट गेंद पर टिम डेविड ने पुल शॉट खेला। गेंद तेजी से मिडविकेट बाउंड्री की ओर गई, जहां मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेले रहे हिल्टन कार्टराइट ने पूरी ताकत लगाकर बाउंड्री बचाने की कोशिश की। इसी दौरान गेंद उनके हाथ से टकराने के बाद सीधे चेहरे पर जा लगी और उनकी नाक पर जोरदार चोट लग गई।

गेंद लगते ही कार्टराइट दर्द में जमीन पर गिर पड़े। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि कुछ देर की जांच के बाद उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया और वह दोबारा फील्डिंग के लिए लौट आए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की ओर से बेन मैकडरमॉट ने 52 गेंदों पर 69 रन की अहम पारी खेली और टिम डेविड ने 31 रन जोड़ते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन अंत में टीम 158/9 तक ही पहुंच सकी। मेलबर्न स्टार्स की ओर से पीटर सिडल ने 3 विकेट लिए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 2/18 का शानदार स्पेल डाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने दमदार बल्लेबाज़ी दिखाई। स्टोइनिस ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 62 रन ठोके, जबकि कैंपबेल केलावे ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। नतीजा यह रहा कि मेलबर्न स्टार्स ने 24 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें