IND vs AUS: हार से टूटी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की हिम्मत,कहा टीम में वॉर्नर, स्मिथ की बहुत जरुरत

Updated: Sun, Dec 30 2018 17:15 IST
Twitter

मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन को स्टार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कमी बेहद खल रही है। पेन का कहना है कि स्मिथ और वॉर्नर के टीम में शामिल होने के बाद उसके प्रदर्शन में एक बड़ा अंतर नजर आएगा। 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई और इसी से निराश पेन को टीम में वॉर्नर और स्मिथ की जरूरत का एहसास हुआ।

पेन ने कहा, "अगर आपके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे आपकी टीम में शामिल नहीं हैं, तो उनकी कमी महसूस होती है। इस समय पर स्थिति सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है और यह काफी निराशाजनक है।"

कप्तान पेन ने कहा, "हर खिलाड़ी हर संभव तरीके से कड़ी मेहनत कर रहा है। सबसे अहम बात यह है कि हमारे पास हमारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं है और जब टीम में उनकी वापसी होगी, तो टीम के प्रदर्शन में साफतौर पर एक बड़ा अंतर नजर आएगा।"

उल्लेखनीय है कि इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के द    ौरान बॉल टेम्परिंग के लिए स्मिथ और वॉर्नर पर को 12 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया, जो अगले साल मार्च में समाप्त होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें