'बोलने दे, तकलीफ हुआ है बेचारे को', सोशल मीडिया पर टिम पेन कुछ यूं बने फैंस का शिकार

Updated: Mon, Jan 11 2021 13:34 IST
Image Credit : Twitter

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने धैर्य और संयम का लाजवाब परिचय देते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया है। हालांकि, इस टेस्ट के आखिरी दिन के ढेर सारा एक्शन देखने को मिला जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन हर जगह नजर आए। पेन ने पहले तो ऋषभ पंत के दो कैच छोड़े और बाकी बची हुई कसर उन्होंने हनुमा विहारी का कैच छोड़कर पूरी कर दी। 

हालांकि, कैच छोड़ने के अलावा पेन भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन से भी भिड़ते हुए नजर आए। दोनों के बीच जमकर स्लैजिंग हुई और अश्विन ने उन्हें करारा जवाब भी दिया। तीन कैच छोड़ने के बाद और अश्विन से उनका टकराव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी की जंग जीतने में सफल नहीं हो पाया है तो इसका सबसे बड़ा कारण टिम पेन की खराब विकेटकीपिंग रही। 

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद फैंस उनकी खराब कीपिंग और अश्विन के साथ उनकी तकरार को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें