टिम पेन की चोट के लेकर आई अपडेट, एशेज सीरीज के लिए कब शुरू करेंगे तैयारी

Updated: Fri, Oct 22 2021 19:33 IST
Image Source: IANS

8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) कहा कि वो अपनी चोट की सर्जरी के बाद डाक्टरों से खेलने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उनकी गर्दन की एक नस में आई दिक्कत के बाद सर्जरी की गई थी। अब वह ठीक महसूस कर रहे है। वह अपनी टीम के साथ जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते है। बता दें कि एशेज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे पेन को उम्मीद है कि हल्की ट्रेनिंग के बाद वह तस्मानिया के साथ मैच खेल सकेंगे।

उन्होंने शुक्रवार कहा, गेंदबाजी मशीन पर (21 अक्टूबर को) मुझे थोड़ा झटका लगा था।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, आने वाले मंगलवार सर्जरी के छह हफ्ते हो जाएंगे और मुझे अभी खेलने अभी दिक्कत हो रही है, क्योंकि विकेटकीपिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर मैं नीचे बैठ जाता हूं, तो मुझे अपना सिर ऊपर उठाने में परेशानी नहीं होना चाहिए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

36 वर्षीय पेन ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, करीब सात साल बाद 2017 में पेन की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें