टिम पेन का वो चैट, जिसमें उन्होंने महिला के साथ अश्लीलता की सारी हदें की पार

Updated: Sat, Nov 20 2021 18:39 IST
tim paine chat photos

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) सुर्खियों में हैं। महिला के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार करने के चलते उन्होंने माफी मांगी और उसके बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नम आखों के साथ पेन ने इस कृत्य के लिए परिवार और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस से मांफी मांगी थी।

वहीं टिम पेन द्वारा भेजे गए मैसेज अब सामने आए हैं जिसमें उन्होंने बहुत ही भद्दी बातें लिखी हैं। चैट में टिम पेन अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी गंदी बाते कर रहे हैं जो हर हाल में नाकाबिले बर्दाश्त है। महिला ने उस समय टिम पेन की शिकायत भी की थी। इसके बावजूद टिम पेन बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। 

बता दें कि ये पूरा मामला 2017 का है। 2017 में जब ये घटना सामने आई थी, तब टिम पेन को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा थी कि टिम पेन आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टिम पेन के इस्तीफे के बाद अब पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विचार कर रही है। अगर पैट कमिंस को यह जिम्मेदारी मिलती है तो 65 साल बाद ऐसा होगा कि कोई तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें