कीवी ओपनर टिम सेइफेर्ट ने 84 रन की पारी खेलकर कर दिया खास कमाल, भारत के खिलाफ बना दिया यह रिकॉर्ड

Updated: Wed, Feb 06 2019 13:47 IST
Twitter

6 फरवरी। कीवी ओपनर बल्लेबाज खासकर टिम सेइफेर्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अबतक 43 गेंद पर 84 रन बनाए। अपनी पारी में टिम सेइफेर्ट ने 6 छक्के और 7 चौके जमाए हैं। टिम सेइफेर्ट को खलील अहमद ने क्लिन बोल्ड किया। स्कोरकार्ड

84 रन की पारी खेलकर टिम सेइफेर्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया टिम सेइफेर्ट टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले तीसरे न्यूजीलैंड बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं अपनी पारी में टिम सेइफेर्ट ने 6 छक्के भी जमाए जो भारत के खिलाफ टी-20 मैच में किसी कीवी बल्लेबाज के द्वारा पारी के दौरान जमाया गया दूसरा सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें