Tim Southee ने कर दिया ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ले लेंगे संन्यास

Updated: Fri, Nov 15 2024 10:36 IST
Tim Southee

Tim Southee Announced His Retirement From Test Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) ने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

टिम साउदी अपने रिटायरमेंट का प्लान दुनिया के सामने जगजाहिर करते हुए बोले, 'न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना बचपन से ही मेरा सपना रहा है। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस खेल से विदा लूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।'

टिम साउदी ये भी बोले कि उनके दिल में टेस्ट क्रिकेट के लिए विशेष जगह है और इंग्लैंड के खिलाफ इतनी बड़ी टेस्ट सीरीज खेलना, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत भी की थी। ये उनके लिए करियर को एंड करने का सही तरीका है। इसी के साथ उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों, सभी कोच और फैंस को धन्यवाद भी कहा है।

गौरतलब है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो ऐसे में टिम साउदी ये मुकाबला खेल सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट जो कि 14 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा, वहीं टिम साउदी का आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल होगा।

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ , टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

टेस्ट शेड्यूल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहला टेस्ट: 28 नवंबर - 2 दिसंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें