टिम साउदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
17 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ धर्मशाला वन डे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउदी ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने वन डे करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे साउदी ने मुश्लिक में फंसी न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 55 रन की शानदार पारी खेली।
BREAKING: अमित मिश्रा ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड, बने अश्विन से बड़े गेंदबाज
अपनी इस बेहतरीन पारी के साथ वह 10वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर अर्धशतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती में गेंदबाजी के सामनें न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। जिसके चलते टीम का स्कोर 31.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया।
धोनी, रहाणे और कोहली के इस वीडियो को देखकर आप भावूक हो जाएगें
एक छोर पर सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम डटे हुए थे। इसके बाद टिम साउदी बल्लेबाजी करने आए। उन्हें केवल दो रन के स्कोर पर एक जीवनदान मिला और उसके बाद उन्होंने बेहतरीन पारी खेली।
BREAKING: चैंपियन ब्रावो भारत की इस मशहूर अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं
साउदी आक्रामक ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। साउदी ने लाथम के साथ मिलकर 71 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 190 रन के संर्घषपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
OMG: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है
इससे पहले साउदी का वन डे में सर्वाधिक निजी स्कोर 32 रन था। गौरतलब है कि कंधे की चोट के चलते साउदी भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे। अब पांच मैचों की वन डे सीरीज के लिए वन डे टीम में वापसी की है।